‘कोलावेरी’ गीत जनता से नहीं, सॉफ्टवेयर जेनेरेटिड हिट : पायल रोहतगी
हरीश भारद्वाज/हमारे प्रतिनिधि
युवाओं को संबोधित करती हुई पायल रोहतगी तथा संग्राम सिंह।
रोहतक, 22 जनवरी। संग्राम सिंह ने कहा कि शिव सेना, बजरंग दल जैसे दल फिल्मों को लेकर फतवे जारी करते रहते हंै, लेकिन हिम्मत है तो उनकी आने वाली फिल्म वेलेनटाईन नाईट का विरोध करके देखें। उनकी फिल्म 10 फरवरी को ही रिलीज होगी, अगर किसी ने इसका विरोध करने का प्रयास किया तो वे दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हंै। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वे पायल रोहतगी के साथ रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। संग्राम सिंह ने शिवसेना और बजरंग दल जैसे संगठनों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये दल मुफ्त की पब्लिसिटी हासिल करने में जुटे रहते हैं, इन्हें कोई काम तो है नहीं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी फिल्म का विरोध किया तो वे किसी से भी दो-दो हाथ करने को तैयार हंै, क्योकि वे एक तो हरियाणा से और दूसरा पहलवान भी हंै। बिग बॉस से चर्चाओं में आई और हमेशा विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने अब चर्चित गीत कोलावरी डी पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि यह रियल हिट नहीं है, बल्कि साफ्टवेयर जैनेरेटिड हिट है। उनका यहां आने का मकसद था अपनी आने वाली फिल्म वेलेंटाइन नाइट का प्रचार करना। पायल प्लान, 36 चाइना टाउन और ढोल जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है, लेकिन उसे ज्यादा पहचान टेलीविजन से ही मिली। बकौल पायल कोलावरी डी गीत सिर्फ इंटरनेट की वजह से चर्चा आया है। इस गाने के बोल भी कुछ खास नहीं हैं। मशहूर संगीतकार एआर रहमान और गीतकार जावेद अख्तर भी इस पर सवाल उठा चुके हैं। साथ ही पायल रोहतगी आइटम सांग को आज के समय में जरूरी मानती है। पायल रोहतगी ने अपनी आने वाली फिल्म वेलेंटाईन नाईट के बारे में भी विस्तार से बताया। यह फिल्म सोशल नेटवर्किंग साइट पर आधारित है।
यह फिल्म फरवरी माह की दस तारीख को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके हीरो रैसलर संग्राम सिंह हैं, जो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो सर्वाइर इंडिया में काम कर रहे हैं।